धनबाद, अगस्त 26 -- बाघमारा, प्रतिनिधि डुमरा स्थित बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय मोड़ के समीप सोमवार की शाम 6.45 के करीब बाइक सवार तीन अपराधियों ने मंदरा पंचायत के मुखिया पति शंकर बेलदार पर अंधाधुंध फायरिंग की। शंकर को पैर व जांघ में एक-एक गोली लगी है, जबकि एक गोली कमर में लगी है। शंकर ने बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय में घुसकर बचने की कोशिश की लेकिन तीनों हमलावरों ने दौड़ा कर उन पर गोलियां बरसाईं। घायल शंकर बेलदार की पत्नी ललिता देवी वर्तमान में मंदरा पंचायत की मुखिया हैं। शंकर कोयले का कारोबार करते हैं। आशंका जताई जा रही है कि कोयले के कारोबार में ही उन पर फायरिंग हुई है। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल शंकर को परिजन व समर्थकों ने इलाज के लिए बिनोद बिहारी चौक स्थित एसजेएएस अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, घटना की सूचना के बाद बाघमारा एवं बरोरा पुलिस म...