देहरादून, दिसम्बर 26 -- देहरादून। हिमालयन रिसोर्सेस एन्हांसमेंट सोसायटी की ओर से महिला उद्यमिता और स्वरोजगार जागृति के लेकर प्रेस वार्ता की गई। शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर नीरज बवाड़ी ने बताया कि शनिवार को उनकी सोसायटी की ओर से उत्तराखंड के स्वरोजगार कर रहीं महिलाएं और युवा के लिए मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं और युवा को अपने रोजगार को बढ़ाने में सहयोग मिलेगा। कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से व्यवसायी महिला मौजूद रहेंगी। इस दौरान ममता पांगती, तारा बवाड़ और लोकेश नवानी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...