रामपुर, सितम्बर 20 -- श्री हरि मंदिर आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वावधान में शुक्रवार को श्री आदर्श रामलीला का शुभारंभ हुआ। पंडित रामलखन मिश्रा द्वारा विधि विधान से पूजन कराकर श्री राम जी का अभिषेक व आरती कर कमेटी के सदस्यों ने सभी को प्रसाद,फल आदि का वितरण किया। शुक्रवार की रात मथुरा-वृंदावन के कलाकारों ने नारद मोह की लीला का मंचन शुरु किया। कमेटी के अध्यक्ष अमर नाथ खनेजा ने बताया कि 15 दिन तक चलने वाले श्री रामलीला महोत्सव में प्रतिदिन मथुरा-वृंदावन के कलाकारों दृारा रामलीला का मंचन किया जाएगा। 25 सितंबर को भगवान श्री राम की भव्य रात बारात निकाली जाएगी। दो अक्तूबर तक दशहरा का पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर अमर खनेजा,महेश जुनेजा,अनिल अरोड़ा, जतिन सिडाना, राकेश जुनेजा, अजय अरोड़ा, नवीन भाटिया, पवन बंगा, जीतू डंग,राजा भसीन, सतीश भाटिया, जगन्नाथ च...