घाटशिला, अगस्त 29 -- पोटका,संवाददाता । पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार से गुरुवार को पोटका के विधायक संजीव सरदार ने रांची में भेंट की। विधायक सरदार ने पोटका क्षेत्र में पर्यटन विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर मंत्री को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि पोटका विधानसभा में धार्मिक स्थलों और प्राकृतिक सौंदर्य की प्रचुरता है। राज्य सरकार के सहयोग से इसे आध्यात्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की अपार संभावनाएं हैं। इसके साथ ही विधायक ने पोटका विधानसभा में एक प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (टेक्निकल यूनिवर्सिटी) की स्थापना के लिए कहा और इसके साथ पॉलिटेक्निक कॉलेज जिसकी स्वीकृत मिल चुकी है उसका निर्माण जल्द पूर्ण कर पढ़ाई शुरू करने की माँग की। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को...