सिमडेगा, सितम्बर 17 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा व तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय को ज्ञापन सौंपा। साथ ही मनरेगा योजना के तहत जिले में ठप पीसीसी एवं पुलिया निर्माण कार्य को जल्द शुरु कराने की मांग की। विधायक ने बताया कि सिमडेगा जिले में पिछले कई वर्षों से मनरेगा योजना के तहत पीसीसी एवं पुलिया निर्माण कार्य ठप हो गया है। इस कारण काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि गांव देहात में मनरेगा योजना के माध्यम से ही पीसीसी एवं पुलिया निर्माण का काम होता आ रहा है। मौके पर मंत्री ने भी जल्द मनरेगा योजना से पीसीसी एवं पुलिया निर्माण कार्य कराने का आश्वासन दिया। मौके पर झामुमो जिला सचिव शफीक खान, जिप अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...