बिहारशरीफ, दिसम्बर 28 -- सिलाव, निज संवाददाता। ग्रामीण विकास एवं परिवहन मंत्री श्रवण कुमार का सोमवार को अभिनन्दन किया जाएगा। समारोह पैमार नदी तट पर बिच्छाकोल के पास सभागार में होगा। जदयू कार्यकर्ता भूई पंचायत की पूर्व मुखिया सुप्रिया सिन्हा, सुधीर कुमार, दिनेश प्रसाद व दीपक कुमार ने बताया कि इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। नालन्दा के मतदाताओं ने सीएम नीतीश कुमार जी को नालन्दा के सातों सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों को रिकार्ड मतों से जिताकर एकजुटता का परिचय दिया है। मंत्री के स्वागत के लिए 80 किलोग्राम का फूल माला बनवाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...