पूर्णिया, जनवरी 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।वसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा के अवसर पर बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने पूर्णिया जिले के विभिन्न पूजा पंडालों में पहुंचकर मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने राज्य एवं क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति, सामाजिक सौहार्द और निरंतर प्रगति की कामना की। विभिन्न पूजा कमिटी के सदस्यों द्वारा मंत्री लेशी सिंह का स्वागत किया गया। मंत्री लेशी सिंह ने रामबाग स्थित रामरतनजी नगर युवा क्लब सरस्वती पूजा समिति में पूजा-अर्चना की तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन भी किया। सभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि मां सरस्वती ज्ञान, बुद्धि और विवेक की अधिष्ठात्री देवी हैं। मैं मां सरस्वती से प्रार्थना करती हूँ कि वह सभी को ज्ञान प्रदा...