बोकारो, दिसम्बर 25 -- तेनुघाट, प्रतिनिधि। तेनुघाट डैम में 25 दिवसीय मेला का उद्घाटन बुधवार को झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने किया। प्रत्येक वर्ष भांति भी मेला लगा है। आकर्षक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। तरह-तरह के मनोरंजन का साधन लगाया गया है। विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की स्टॉल भी लगी है। मंत्री ने कहा कि आने वाले कुछ वर्षों में तेनुघाट की रूपरेखा में बदलाव दिखाई देगा, इसे पर्यटन क्षेत्र के रूप विकसित किया जाएगा। वहीं डैम पर जर्जर सड़क की मरम्मत को लेकर भी कहा कि मापी कराकर जल्द सड़क निर्माण कराया जाएगा। मंत्री ने आगे कहा कि पेसा नियमावली झारखंड में मंजूर हो गई है परंतु भाजपा शासित प्रदेश ऐसा नहीं कर पा रहे। भाजपा शासित राज्यों में सिर्फ जुमलोबजी की सरकार है। तेनुघाट मुखिया नीलम श्रीवास्तव एवं जिला परिषद सदस्या माला कुमारी ने ...