देवरिया, अगस्त 26 -- तरकुलवा(देवरिया) हिन्दुस्तान टीम। जिले के तरकुलवा थानाध्यक्ष को मंत्री बनकर एक युवक ने भूमि विवाद में न केवल कार्रवाई करने का आदेश दिया, बल्कि कार्रवाई न करने पर वर्दी तक उतरवा देने की धमकी दी। पुलिस की जांच में वह युवक पचरुखिया गांव का निकला है। अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और जगह-जगह छापेमारी कर रही है। दोपहर को तरकुलवा थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय कार्यालय में बैठक कर जनता की फरियाद सुन रहे थे। दोपहर को 12 बजे अचानक उनके सीयूजी नंबर पर एक नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने उनसे तरकुलवा थानाध्यक्ष बोल रहे हो, इतना पूछने के बाद उसने कहा कि वह लखनऊ से मंत्री बोल रहा है। आपके क्षेत्र पचरुखिया में जमीनी विवाद हुआ है। इस मामले में एक पक्ष से मुकदमा लिख दो, अगर मेरे पक्ष के लोगों का मुकदमा नहीं दर्ज किया तो वर्दी उतार दी...