बगहा, दिसम्बर 23 -- श्रीनगर,एक संवाददाता। बैरिया प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार को मंत्री प्रतिनिधि नीरज कुमार उर्फ बबलू की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान भूमि विवाद से जुड़े आधा दर्जन से अधिक मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया, जिससे फरियादियों को बड़ी राहत मिली।फरियादियों ने बताया कि वे अंचल कार्यालय के चक्कर लगाते-लगाते थक चुके थे, लेकिन बैठक में त्वरित समाधान से उन्हें संतोष मिला। अंचलाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि हल्का कर्मचारियों की मौजूदगी में दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस सहित अन्य राजस्व से संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया। वर्षों से लंबित मामलों के निपटारे से ग्रामीणों में संतोष देखा गया।मंत्री प्रतिनिधि नीरज कुमार उर्फ बबलू ने अधिकारियों को नर्दिेश दिया कि आम जनता की समस्याओं ...