पूर्णिया, अगस्त 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार एवं जिलाधिकारी द्वारा गुरुवार को नगर निगम पूर्णिया के सभागार में संबंधित नगर परिषद एवं नगर पंचायत के अधिकारियों तथा महापौर एवं उप महापौर एवं संबंधित अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की अद्यतन कार्य प्रगति एवं उपलब्धि को लेकर समीक्षा बैठक की गयी। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विकास कार्यों में निर्धारित एसओपी को ध्यान में रखते हुए कार्यों में तेजी लाना सुनिश्चित करें। मौके पर स्थानीय विधायक पूर्णिया तथा कसबा भी मौजूद थे। इसके बाद मंत्री जीवेश मिश्रा द्वारा जिले के सभी नगर निकायों की कुल 58 योजनाओं का उद्घाटन एवं 26 योजनाओं का शिलान्यास एवं कार्यराम्भ किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...