बलिया, जनवरी 15 -- बलिया। मकर संक्रांति पर परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने शिवरामपुर स्थित संगम घाट पर हथियाराम मठ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति महाराज के सानिध्य में मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। मंत्री ने स्नानादि के बाद पूजा-अर्चना कर सभी के खुशहाली की कामना की। दयाशंकर सिंह ने कहा कि मकर संक्रांति हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। इस पावन पर्व पर भवानी नंदन यति जी के पावन सानिध्य में मां गंगा में स्नान करने का परम सौभाग्य मिला है। कहा कि प्रदेश सरकार जल परिवहन के क्षेत्र में बड़े स्तर पर कार्य कर रही है। इस क्रम में बलिया में भी कई कार्य प्रस्तावित है। यहां इस संगम तट को भी विकसित किया जाएगा। दिन में परिवहन मंत्री नगरा के गोठाई स्थित झाड़ी मठ पर भी गए और दर्शन-पूजन किया। इस दौर...