बिहारशरीफ, दिसम्बर 30 -- 7 भूमिहीनों को दिया गया जमीन का पर्चा फोटो : नूरसराय01-नूरसराय प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को भूमिहीनों को जमीन का पर्चा देते मंत्री श्रवण कुमार। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के गोडिहा गांव में शुक्रवार को पानी में डूबने से बच्चे की मौत हो गयी थी। मंगलवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने स्थानीय प्रखंड कार्यालय में बच्चे के पिता हरेराम पंडित को आपदा अनुग्रह अनुदान के तहत चार लाख रुपये का चेक दिया। साथ ही सात भूमिहीनों को जमीन का पर्चा दिया। पर्चा पाने वालों में वंशगोपालपुर के गरभु पासवान, पारो देवी, शोभा देवी, समिन्द्रा देवी, मुनर देवी, कठनपुरा गांव के अनिल पासवान व रामप्रवेश पासवान शामिल हैं। मंत्री ने कहा कि सरकार जनता के सुख-दुख में शामिल है। आपदा से पीड़ित लोगों की मदद करना पहली प्राथमिकता है। सूबे का ...