बरेली, जनवरी 25 -- फतेहगंज पश्चिमी, संवाददाता। भाजपा नेता आशीष अग्रवाल और ईओ पुष्पेंद्र सिंह राठौर के बीच तकरार के मामले में प्रदेश सरकार में मंत्री नंदगोपाल नंदी ने अपर मुख्य सचिव गृह को पत्र लिखकर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिस पर शासन के उप सचिव सत्येंद्र प्रताप सिंह ने बरेली की डीएम एसएसपी से सात दिन में जांच आख्या के साथ फतेहगंज पश्चिमी ईओ के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही कमिश्नर और एडीजी को भी निर्देश दिए हैं कि जिला प्रशासन शासन के निर्देशों का पालन तय समय सीमा में कराएं। इससे पूर्व भी 9 जनवरी और 23 नवंबर को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन से भाजपा नेता आशीष अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और ईओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज न करने की रिपोर्ट तलब की थी। भाजपा नेता की तहरीर पर कार्रवाई न कर जिम्मेदारों ने चुप्पी साध ली...