प्रयागराज, जनवरी 13 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने मंगलवार को इलाहबाद दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जनसंवाद किया। इस दौरान मंत्री ने लोगों से क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी ली और उनकी समस्याओं को भी गंभीरता से सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ विकास कार्यों की गुणवत्ता और गति दोनों को बेहतर बनाया जाए, ताकि आमजन को वास्तविक लाभ मिल सके। मंत्री ने विभिन्न बूथ अध्यक्षों और पार्टी कार्यकर्ताओं के घर जाकर उनके परिवारजनों से भी भेंट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...