नई दिल्ली, जनवरी 11 -- यूपी के बलिया में एक महिला परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के पैरों पर गिर कर घर बचा लेने गुहार लगाने लगी। महिला ने हाथ जोड़ रोते हुए मंत्री से घर बचा लेने की मिन्नतें कीं। महिला ने कहा कि मेरी जमीन नाली में पड़ गई है। मेरा मकान आज टूट रहा है। मेरे पास कोई कागज नहीं है इसलिए मैं उनसे दया की भीख मांगने आई थी। महिला की फरियाद सुनने के बाद मंत्री दयाशंकर सिंह ने भरोसा दिलाया कि परिवार को मकान दिया जाएगा। उन्होंने महिला से यह भी कहा कि किराए पर कोई घर ले लें, जब तक आपको घर नहीं मिलता आपका किराया हम देंगे। मंत्री से फरियाद लगाती महिला और मंत्री के आश्वासन देने का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। बाद में महिला ने बताया कि कटहल नाले के सुंदरीकरण के चलते उन्हें मकान खाली करने का नोटिस मिला है। उन्होंने बताया कि...