दरभंगा, सितम्बर 17 -- दरभंगा। सिंहवाड़ा के रामपट्टी में गत रविवार की शाम गांव के ही एक युवक के साथ मारपीट करने के विरोध में मंगलवार को राजद नेताओं ने शहर के कर्पूरी चौक पर धरना दिया। इस दौरान पूर्व मंत्री सह ग्रामीण विधायक ललित यादव ने बिहार सरकार के मंत्री जीवेश कुमार को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जाले विधायक ने गरीबों का वोट लेकर लोकतंत्र का अपमान किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने कहा कि भाजपा का उद्देश्य अति पिछड़ा का वोट लो और मंत्री बन जाओ और उसके बाद अतिपिछड़ा को पीटो है। पूर्व विधायक भोला यादव ने कहा कि जिस भाजपा के संस्कार में ही गुंडागर्दी और मारपीट है, उसका सफाया होना ही दरभंगा और पूरे बिहार के लिए हितकारी है। राजद महानगर अध्यक्ष राकेश नायक ने कहा कि मोदी जी के भाजपाई मंत्री ने एक पत्रकार को...