बलिया, सितम्बर 16 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद की गाड़ी से सोमवार को गाय टकरा गयी। हादसे में वाहन का अगला हिस्सा (बोनट) मामूली रुप से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक महकमा में खलबली मच गया। मंत्री सोमवार को जिला मुख्यालय पर गये थे। वहां पर अधिकारियों के साथ बैठक के बाद वह काफिला के साथ लौट रहे थे। उन्हें रसड़ा कस्बा के एक मैरिज हाल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना था। बताया जाता है कि उनका काफिला फेफना-रसड़ा मार्ग पर संवरा और माधोपुर के बीच रामनगर के पास से गुजर रहा था। इसी बीच अचानक सड़क पर आई गाय से मंत्री की गाड़ी टकरा गयी। संयोग रहा कि चालक ने सुरक्षित तरीके से ब्रेक लगा दिया, जिससे मंत्री तथा उनके आगे पीछे चल रहे वाहनों तथा उस...