जामताड़ा, जनवरी 6 -- कुंडहित, प्रतिनिधि। अक्सर बेतुके बयान देकर विवादों में रहने वाले झारखंड के कैबिनेट मंत्री इरफान अंसारी द्वारा हाल में दिए गए एक बयान पर भाजपा हमलावर है और पार्टी नेताओं द्वारा इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी जा रही है। पार्टी के वरीय नेता और नाला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी माधव चंद्र महतो ने पिछले दिनों जन वितरण दुकानदारों के कार्यक्रम में खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ इरफान अंसारी द्वारा दिए गए बयान की तीखी आलोचना की है और बार-बार बेतुके बयान देकर विवाद उत्पन्न कराने वाले कैबिनेट मंत्री डॉ अंसारी के मामले पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हस्तक्षेप करने की मांग की है। गौरतलब है कि पिछले दिनों जामताड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में जन वितरण दुकानदारों को खुश करने और उनसे ताली बजवाने के चक्कर में खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ इ...