बिजनौर, जुलाई 9 -- प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह की माता के निधन पर शोक जताने के लिए जा रहे मेरठ की किठौर विस से पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी की गाड़ी पर पेड़ गिर गया। जिससे उनका बेटा मामूली रूप से घायल हो गया। वहीं एक मंत्री काफिले में चल रही गाड़ी कुछ पीछे हो जाने के कारण बाल बाल बच गई। मंगलवार को नहटौर नूरपुर रोड पर ग्राम आकू के पास वन विभाग द्वारा सड़क किनारे खड़े यूकेलिप्टिस के पेड़ों की कटाई कराई जा रही है। बताया कि नूरपुर की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे नीरज कुमार अपने काफिले के साथ नगीना के हुर नंगला स्थित प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह की माता के निधन पर शोक जताने शोक जताने के लिए जा रहे थे। काफिले में किठौर विधानसभा के पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी की गाड़ियां भी शामिल थीं। आकू के पास यूकेलिप्टिस का पेड़ काटने के...