मुंगेर, जून 6 -- मुंगेर, निज संवाददाता। स्वास्थ्य मंत्री की सभा में समूचे जिले से काफी संख्या में आशा कार्यकर्ता पहुंची थी। मानदेय बढ़ोतरी और स्थायीकरण की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रही आशा कार्यकर्ता मंत्री की सभा के बाद अध्यक्ष उषा देवी के नेतृत्व में मंत्री को ज्ञापन देने पहुंची। ज्ञापन लेते हुए मंत्री ने इस संबंध में बाद में विचार करने की बात कही। इस पर आशा कार्यकर्ता एकत्रित होकर मंत्री का घेराव करते हुए त्वरित निदान की बात कहने लगी। मंत्री का घेराव होता देख सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारी आशा कार्यकर्ता को पीछे धकेलने लगे। धक्का-मुक्की के बीच पुलिस कर्मी ने आशा कार्यकर्ता को थप्पड़ मारते हुए हाथ चला दिया। इसके बाद आक्रोशित आशा कार्यकर्ता ने पुलिस का कॉलर पकड़ लिया। इस बीच मामला बढ़ता देख मंत्री भीड़ से निकल कर गाड़ी में सव...