पूर्णिया, अक्टूबर 4 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज में चाक- चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न हो गयी। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति मीरगंज की ओर से दुर्गापूजा के पावन अवसर पर भव्य मेले और रावण वध कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने फीता काटकर किया। भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, हनुमान जी महाराज सहित वानर सेना को आरती उतारी और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शाम लगभग आठ बजे बुराई का प्रतीक 60 फीट ऊंची विशालकाय रावण के पुतले का दहन किया गया। पुतले में जैसे ही आग लगी इसके बाद 15 मिनट तक आतिशबाजी होती रही । जो आकर्षण का केंद्र रहा।इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के जयकारे लगाने शुरू कर दिया । जिससे फिजा गुंजायमान हो गया। अधर्म पर धर्म की इस जीत रावण व...