चाईबासा, जून 9 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय के सदर अंचल अंतर्गत ग्राम आचू में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध किया है। रविवार को अचंल कार्यालय के आदेश के बाद ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम आचू में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय निर्माण के लिए खाता संख्या 1, प्लाट संख्या 1082 एवं 1089 का रकवा कुल 13.23 एकड़ भूमि आवंटित किया गया है। बैठक में अंचल कार्यालय द्वारा सबंधित सभी भूमि का मूल परवाना, ट्रेस नक्शा एवं अद्यतन लगान रसीद के साथ उपस्थित थे। बैठक में ग्रामीण मुंडा नाजीर सोय, प्रभारी मुंडा परगना सोय, अंचल अमीन, कर्मचारी, अंचल अधिकारी, ग्रामीण सहित चाईबासा के विधायक सह मंत्री दीपक बिरूवा भी उपस्थित थे। सदर अंचल अधिकारी उपेद्र कुमार ने बताया कि सदर अंचल के आचु गांव में एकलव्य आवासीय स्कूल ...