लखीमपुर खीरी, जनवरी 11 -- यूपी के लखीमपुर खीरी में भाजपा विधायक योगेश वर्मा को प्रभारी मंत्री की मीटिंग के दौरान कुर्सी नहीं मिली तो वह नाराज हो गए और सभागार से बाहर निकल आए। हालांकि विधायक को कुछ देर बाद अधिकारी मनाकर वापस ले गए और उन्हें कुर्सी पर बैठाया गया। नाराज होकर सभागार से बाहर निकलते भाजपा विधायक का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रविवार को दोपहर को प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल लखीमपुर खीरी पहुंचे थे। प्रभारी मंत्री ने प्रेसवार्ता व बैठक का समय पहले तीन बजे का दिया था। इसके बाद ढाई बजे का समय सूचना विभाग ने बताया। अधिकारी और पत्रकार ढाई बजे से पहले पहुंच गए प्रभारी मंत्री का इंतजार होता रहा। लेकिन वह नहीं आए। करीब एक घंटे बाद लोग सभागार के बाहर निकल गए। इसके कुछ देर बाद प्रभारी मंत्री पहुंचे। लोगों के बैठने के लिए यहां...