फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 10 -- मोहम्मदाबाद । इटावा बरेली हाईवे पर सोमवार को उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी बाल बाल बच गई । उनकी गाड़ी के बोनट पर वनरोज आ गया। िजससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई । दूसरी गाड़ी से वह यहां से रवाना हुई । एक कार्यक्रम में िहस्सा लेने के बाद मंत्री नीव करोरी धाम के दर्शन करने जा रही थी। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी की गाड़ी हाईवे पर एक वनरोज से टकराने से क्षतिग्रस्त हो गई । इसमें मंत्री रजनी तिवारी बाल बाल बच गई l उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी फतेहगढ़ के बिजाधरपुर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेकर नीव करोरी धाम के दर्शन करने जा रही थी l मंत्री के काफिले में पुलिस प्रशासन के साथ-साथ लगभग 15 गाड़ियां चल रही थी l जैसे ही गाड़ियों का काफिला संकिसा रोड स्थित नगला मिडई के आगे पहुंचा l अचानक से वनरोज , मंत्र...