चाईबासा, अक्टूबर 29 -- चाईबासा में नो एंट्री की मांग को लेकर मंत्री के घर का घेराव करने जा रहे ग्रामीण और पुलिस में सोमवार की रात तांबो चौक पर जमकर झड़प हो गई। झड़प के बाद पथराव किए जाने पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज में कई लोग घायल हो गए। वहीं, एसडीपीओ, डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आयीं। पुलिस गाड़ी समेत कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा। सोमवार सुबह 11 बजे से रात लगभग 2.30 बजे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद जिले में माहौल गरम हो गया है। बताया जाता है कि सोमवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मांगों को लेकर घेराव करने पहुंचे तो उन्हें मंत्री आवास से दूर ताम्बो चौक पर रोक दिया गया। इस पर रात 10.30 बजे आंदोलनकारी उग्र हो गए। पुलिस पर पथराव शुरू हो गया। कांच की बोतलें भी फेंकी गयीं। हमले में एसडीपीओ बहामन टूटी, अंचल अधिकारी उपेंद्र ...