आजमगढ़, दिसम्बर 31 -- जहानागंज। क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय जहानागंज परिसर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला अध्यक्ष एकादश और मंत्री एकादश के बीच खेला गया। मंत्री एकादश ने खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच में टॉस जीतकर मंत्री एकादश ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मंत्री एकादश की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए। टीम की ओर से डॉ. विवेक सिंह ने 25 रन और प्रमोद कुमार ने शानदार 34 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की बदौलत मंत्री एकादश ने मजबूत स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अध्यक्ष एकादश की टीम 11 ओवरों में मात्र 64 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अध्यक्ष एकादश की ओर से अरुण सिंह ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, वहीं आलोक सिंह ने भी संघर्षपूर्ण पारी खेली, ...