लखीसराय, सितम्बर 19 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष से बुधवार को डीएम मिथलेश मिश्र ने जिले में पोषण माह 2025 का विधिवत उदघाटन किया। आईसीडीएस डीपीओ बंदना पांडेय ने बताया कि अभियान 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, पंचायत भवन एवं स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से संतुलित आहार, स्वच्छता, एनीमिया नियंत्रण, स्तनपान एवं शिशु आहार से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला प्रशासन, आईसीडीएस एवं स्वास्थ विभाग ने लोगों से अपील किया कि बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिला को पोषण संबंधी जानकारी दें। पोषण माह के अंतर्गत जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, मिलेट रेसिपी, प्रतियोगिता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया जाएगा। मौके पर आईसीडीएस, स्वास्थ विभाग, महिला एवं बाल व...