मुरादाबाद, सितम्बर 20 -- नगर के मुहल्ला नई बस्ती निवासी मंतशा दहेज हत्याकांड के आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। नगर के मोहल्ला नई बस्ती में इरशाद की पुत्री मंतशा की दहेज हत्या को लेकर उसके पति उमर फारूक, स अनीसा बेगम, ससुर रईस अहमद और शरीफ अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस पति और सास को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी। सास जमानत पर छूट गई थी जबकि पति अभी जेल में है। ससुर और देवर शरीफ अहमद फरार चल रहे थे जिनका नाम मुकदमे से निकल जाने की अफवाहें उड़ाई जा रही थी। शनिवार को पुलिस ने आरोपी ससुर को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...