बस्ती, सितम्बर 2 -- मुंडेरवा, हिंदुस्तान संवाद। उप डाकघर मुंडेरवा का कार्यालय पुराने चीनी मिल के पास किराये के भवन में चल रहा था, जिसका भवन बहुत पुराना था। अब उप डाकघर कार्यालय नगरपंचायत के वार्ड संख्या 11 शहीद ब्रदी प्रसाद मंझरिया के तिराहे पर शिफ्ट कर दिया गया है। इस बात की जानकारी उप डाकपाल प्रदीप श्रीवास्तव ने दी । उन्होंने बताया कि मुंडेरवा में डाक विभाग का कार्यालय बहुत जर्जर था। विभागीय पत्राचार के बाद कार्यालय के भवन को बदलने के लिए विभाग ने स्वीकृति दे दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...