दुमका, दिसम्बर 23 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। हिमाचल प्रदेश के मंडी सांसद अभिनेत्री कंगना रनौत सोमवार को फौजदारी बाबा के दरबार बासुकीनाथ धाम पहुंचीं। इस अवसर पर उन्हें बासुकीनाथ मंदिर के तीर्थ पुरोहित सारंग झा राजेश, मुकेश झा, निशिकांत पांडेय व अन्य सहयोगियों ने नागेश-बाबा बासुकीनाथ की विधि विधान से पूजा कराई। इस मौके पर मंडी सांसद के साथ उनके पारिवारिक सदस्य व समर्थक भी साथ थे। बाबा नागेश-ज्योतिर्मय बासुकीनाथ के प्रधान मंदिर में पूजा-अर्चना कराने के बाद पुरोहितों ने सांसद व उनके परिजनों को माता पार्वती, माता काली व शत्रुओं का दमन करनेवाली राजराजेश्वरी महाविद्या-पीतांबरा माता बगलामुखी की भी विशेष उपचारों से पूजा-अर्चना कराया। बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के क्रम में सांसद कंगना रनौत ने भोलेनाथ की आरती भी की। सांसद के पूजा-अर्चना के कार्यक्र...