सिद्धार्थ, दिसम्बर 15 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के शाहपुर सिंगारजोत मार्ग पर स्थित मंडी समिति के गेट के सामने प्रतिदिन सुबह भीषण जाम की स्थिति बन रही है। सुबह करीब आठ बजे से लेकर 11 बजे तक लगने वाले जाम के कारण राहगीरों, स्कूल जाने वाले बच्चों, दफ्तरकर्मियों और मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आसपास के लोगों के अनुसार मंडी समिति से निकलने वाले वाहन चालक सड़क पर ही गाड़ियां खड़ी कर सामान सहेजने और लोडिंग-अनलोडिंग में लग जाते हैं, जिससे सड़क संकरी हो जाती है और आवागमन पूरी तरह ठप हो जाता है। परिणामस्वरूप कुछ ही दूरी तय करने में घंटों लग जाते हैं। हैरानी की बात यह है कि मंडी समिति का यह गेट शाहपुर पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर है, बावजूद जाम की समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं निकल पा रहा है। लोगों का कहना है ...