मुजफ्फर नगर, अगस्त 28 -- राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस पर नगर पालिका के अधिकारियों के साथ निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, सफाई, पेयजलापूर्ति, स्ट्रीट लाइट आदि बिन्दुओं को लेकर बैठक की है। मंडी समिति के पास लम्बे समय से लगे कूडे के ढेर को लेकर मंत्री ने कडी नाराजगी जताई है। उन्होंने इसका स्थाई समाधान करने के निर्देश ईओ को दिए है। वहीं शहर में खराब पडी हाईमास्क लाइट और स्ट्रीट लाइटों को सहीं कराने के भी सख्त निर्देश दिए है। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान और विकसित भारत 2047 के संकल्प तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुशासन व विकास के विज़न को धरातल पर उतारना हमारी सर्वोच्च जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि नगर की सड़कों, सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और सौ...