बिजनौर, दिसम्बर 22 -- नजीबाबाद मंडी समिति के गेट पर खड़े आरबीएम से भरे एक डंपर के कारण वाहनों की कतारें लग गईं। मंडी में आए दूर दराज के भारी वाहनों को बाहर जाने के लिये घंटो इंतजार करना पड़ा बाद में मंडी के दूसरे गेट से वाहनो को निकाला। रविवार को सुबह खनन अधिकारी ने जाफरा में एक अवैध रूप से आरबीएम भर कर ले जा रहे डम्फर को पकड़ लिया और मंडी समिति लाया गया। डम्फर कोटद्वार से नजीबाबाद में स्टोन क्रेशर पर डालने के लिये आरबीएम ला रहा था। मंडी समिति के गेट पर उसे रोक दिया गया क्योंकि अधिक भार क्षमता के कारण धर्मकांटे से नहीं गुजारा जा सकता था। जैसे ही पीछे किया डम्फर खराब हो गया। इसके बाद तो गेट से भारी वाहनो का आवागमन बाधित हो गया। बताते चलें कि दूर दराज के प्रदेशो से मंडी में सामान लेकर आने वाले कई वाहनो को बाहर जाने के लिये कई घंटे इंतजार कर...