लखनऊ, दिसम्बर 23 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता विधानसभा में नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय ने कहा है कि राज्य सरकार वाकई में किसानों की समस्याओं का समाधान करना चाहती है, तो मंडी समितियों का चुनाव कराए। प्रदेश में मौजूदा समय मंडी समितियों का चुनाव न कराकर उनमें केवल नामित किया जा रहा है। इससे मंडी समिति के समक्ष किसान अपनी समस्याएं नहीं रख पा रहे हैं। माता प्रसाद पांडेय चौधरी चरण सिंह की जयंती पर नियम 300 के तहत चर्चा के दौरान कहा कि वह किसानों के असली हितैषी थे। चौधरी चरण सिंह ने जमींदारी कानून लाकर किसानों को जमीनों का स्वामित्व दिया। इससे हर किसान के पास दो से लेकर चार बीघे जमीन हो गई। इसलिए सरकार को भी किसानों के हितों में काम करना चाहिए। कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि चौधरी साहब ने किसानों को कभी वोट बैंक नहीं समझा। सरकार को च...