एटा, अक्टूबर 1 -- रोजाना मंडी समिति पर लगने वाले जाम की समस्या के निस्तारण के लिए अधिकारियों ने योजना बनाई। व्यापारी खरीद किए गए माल की लोडिंग के रात के समय कराएगें। सब्जी मंडी में जाने और आने वाले वाहनों एक ही गेट से आएंगे। एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश ने एसडीएम सदर, तहसीलदार सदर, मण्डी सचिव आदि के साथ अलीगंज रोड स्थित मण्डी परिसर में बढ़ते जाम के दृष्टिगत बैठक की। एडीएम ने निर्देश दिए कि मंडी में वाहनों की आवक सुबह छह बजे से शुरू होगी। व्यापारियों के लोडिंग वाहन रात्रि आठ बजे से प्रातः पांच बजे तक निकाले जाए। मण्डी में काटो का व्यापक प्रचार प्रसार प्रेस के माध्यम से किया जाये। सब्जी मण्डी में सब्जी वाहनों की आवक एवं निकासी सब्जी गण्डी के ही गेट से की जाए। अलीगंज रोड पर अलीगज की ओर से आने वाली समस्त बसों एवं एंबुलेंस को रास्ता डाइवर्ट करते ...