कन्नौज, दिसम्बर 22 -- छिबरामऊ, संवाददाता। गल्ला आलू व्यापारी संघ की महामंत्री संगीता गुप्ता ने निगम मंडी के सचिव को भेजे पत्र में मंडी परिसर के अंदर महिला शौचालय और टायलेट की व्यवस्था कराए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि मंडी परिसर के अंदर महिलाओं के लिए इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे काफी परेशानी उठानी पड़ती है। निगम मंडी की आढ़ती संजय ट्रेडिंग कंपनी की स्वामी व गल्ला आलू व्यापारी संघ की महामंत्री संगीता गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में सबसे अधिक राजस्व देने वाली छिबरामऊ की मंडी में सुविधाओं के नाम पर व्यवस्थाओं का टोटा है। हालत यहां तक है कि मंडी में महिलाओं के लिए शौचालय और टायलेट तक की कोई व्यवस्था नहीं है। इस समस्या को लेकर उन्होंने निगम मंडी के सचिव को पत्र भेजकर मंडी परिसर के अंदर महिलाओं के लिए शौचालय और टायलेट की अलग से व...