रुद्रपुर, अक्टूबर 18 -- गदरपुर, संवाददाता। शुक्रवार को मंडी में कच्चे आढ़ती की एक ट्रॉली धान की तौल न होने से नाराज किसानों ने शनिवार सुबह नवीन अनाज मंडी में जाम लगाकर धरना शुरू कर दिया। अराजनैतिक किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सालविंदर सिंह कलसी के नेतृत्व में किसानों ने सुबह नौ बजे मंडी के दोनों गेट बंद कर दिए। देखते ही देखते मंडी परिसर ट्रॉलियों से भर गया और जाम की स्थिति बन गई। सूचना पर तहसीलदार लीना चंद्रा धामी मौके पर पहुंचीं और स्थिति की रिपोर्ट एसडीएम को दी। इसके बाद एसडीएम ऋचा सिंह और आरएमओ लता मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर किसानों व राइस मिलर्स से वार्ता की। किसानों ने बताया कि शुक्रवार को एक राइस मिल ने दो ट्रॉलियां तौल लीं, लेकिन तीसरी ट्रॉली वापस लौटा दी थी। इसको लेकर उन्होंने शुक्रवार को ही एसएमआई के पास जाकर विरोध जताया था। जब ...