रामपुर, जून 19 -- रामपुर। मंडी में बुधवार को दुकानों के बाहर अतिक्रमण को हटाया गया। यहां कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे टीनशेड डालकर अतिक्रमण कर रखा था। इसको लेकर बार-बार शिकायतें सामने आ रही थीं। अतिक्रमण के कारण मंडी में वाहनों के चक्कर में जाम की नौबत तक आ रही थी। ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए दुकानों के बाहर अतिक्रमण को हटा दिया गया। मंडी सचिव मनोज सूरी ने बताया कि मंडी में दुकानों के आगे व्यापारियों को पर्याप्त जगह दी गई है। इसके बाद भी कुछ स्थानों पर अतिक्रमण था, जिसको हटा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...