हल्द्वानी, जनवरी 14 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी मंडी प्रशासन ने यहां परिसर में फुटकर बाजार लगाने वाले दर्जनों छोटे कारोबारियों को कार्रवाई करते हुए हटा दिया। अब गुरुवार को पुलिस की सुरक्षा में यहां से अतिक्रमण चिन्हित किए जाएंगे और उसे हटाने को लेकर कार्रवाई तय होगी। मंडी निरीक्षक भुवन नाथ गोस्वामी, संतोष कुमार सिंह, महेंद्र डंगवाल और संजू पाठक समेत अन्य की उपस्थिति में फुटकर बाजार लगाने वालों पर कार्रवाई की गई। बुधवार को कार्रवाई के दौरान 40 से 50 छोटे कारोबारियों को यहां से हटाया गया। अब गुरुवार को पुलिस की मदद से अभियान चलेगा और अतिक्रमण चिन्हित होंगे। कई अतिक्रमण चिन्हित कर भी लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि सिटी मजिस्ट्रेट जो कि मंडी के प्रशासक हैं, उनके नेतृत्व में आज कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...