मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 7 -- भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक ने धान के संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है। धर्मेन्द्र मलिक ने मंडी के बाहर व्यापरियों व चावल मिलो की अवैध खरीद पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि धान क्रय केन्द्र का निरीक्षक, चावल मिल मालिक, भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी मिलकर कर किसानों के धान की लूट कर रहे है। उन्होंने कहा कि इनके द्वारा किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों का धान 1500 से 1600 रुपये कुंतल खरीदा जा रहा है। किसानों का पहले से ही काफी खर्चा फसल उत्पादन में बीमारी, खराब मौसम के कारण हुआ है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा धान की खरीद शुरू की जा चुकी है, लेकिन धान क्रय केंद्र के प्रभारी किसानों को नमी, परिवहन, बारदाना का बहाना कर लं...