बिजनौर, सितम्बर 3 -- मंडावली क्षेत्र के ग्राम रामदास वाली मे 10 वर्षीय बालक को गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया। मंगलवार को रात्रि लगभग 8:45 बजे मंडावली के ग्राम रामदास वाली में गुलदार ने एक बालक पर हमला कर दिया और उसे खींचकर गाने के खेत में ले गया। ग्रामीण खेत में लाठी डंडे लेकर दौड़े तो लहू लुहान हालत में बालक मिला। अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया गया की 10 वर्षीय बालक जानू पुत्र डालचंद परचून की दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए जा रहा था। अचानक गांव के बीच में से आकर गुलदार ने बच्चे पर झपट्टा मारा और खींचकर गन्ने के खेत में ले गया। बच्चों को ले जाता हुआ देखकर गांव में चीख पुकार मच गई सभी लोग लाठी ठंडा लेकर पीछे पीछे दौड़े। गन्ने के खेत से घायल अवस्था में बालक बरामद हुआ। सांसे चलती हुई देख परिजनों ने तुरंत लाइफ लाइन अस्पत...