बिजनौर, सितम्बर 18 -- मंडावर क्षेत्र में एक बड़े कर घोटाले का खुलासा हुआ है। जीएसटी विभाग की जांच में सामने आया है कि मैसर्स अश ट्रैडर्स नामक फर्म ने फर्जी पंजीकरण कराकर करोड़ों रुपये का कर अपवंचन किया और लाखों की इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) पास ऑन कर दी। इस पूरे मामले में जीएसटी विभाग ने थाना मंडावर पुलिस से एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। विभागीय अधिकारियों की जांच में फर्म मैसर्स अश ट्रैडर्स जीएसटीआईएन-09सीकेपीपीए।3136सी1जेडजी का पंजीयन 7 मई 2025 को राज्य क्षेत्राधिकार के अंतर्गत हुआ था। पंजीयन में फर्म का पता मंडावर बिजनौर-हरिद्वार रोड, मंडावर, सबपोस्ट ऑफिस ग्राम पदमपुर, बिजनौर अंकित किया गया। फर्म स्वामी अल्लूवाला महेश पुत्र अल्लूवाला वैकुंटम, निवासी मार्केंडाया नगर, करीमनगर, आंध्र प्रदेश बताया गया। पंजीयन के दौरान फर्म मालिक न...