आगरा, जनवरी 14 -- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश के तहत जिला विज्ञान क्लब की ओर से आयोजित कराई गई मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में कासगंज जनपद के बाल विज्ञानियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इसमें श्री गणेश इंटर कॉलेज के रोहित का एक्सीडेंट प्रिवेंशन सिस्टम मंडल पर द्वितीय स्थान पर रहा। प्रदर्शन के बाद जिले के पांच मॉडलों को राज्य स्तर पर प्रदर्शन के चयनित किया गया है। समन्वयक जिला विज्ञान क्लब डा. जयंत कुमार गुप्ता ने बताया कि डीएम प्रणय सिंह, सीडीओ वीरेंद्र सिंह के निर्देशन व डीआईओएस जगदीश प्रसाद शुक्ला के मार्गदर्शन में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता से चयनित 15 छात्र-छात्राओं में से 12 प्रतिभागियों ने अलीगढ़ में गत दिवस आयोजित हुई मंडलीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इसमें श्री गणेश इंटर कॉलेज ...