अलीगढ़, दिसम्बर 25 -- अलीगढ़ संवाददाता। नुमाइश मैदान स्थित शिल्पग्राम में खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के बैनरतले चल रही दस दिवसीय प्रदर्शनी बुधवार को संपन्न हो गई है। इस प्रदर्शनी में हाथरस के संजय सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया है। समापन समारोह में सभी ग्रामोद्योगियों एवं हस्तकला शिल्पियों को प्रशस्ति पत्र एवं समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी योगेंद्र कुमार ने गांधी जी के चित्र पर सूत धागे से माल्यार्पण कर किया। उन्होंने प्रदर्शनी में खरीददारी कर उद्यमियों का उत्साहवर्धन किया और पर चरखे के साथ सेल्फी भी ली। कहा कि इस प्रदर्शनी से ग्रामोद्योगियों एवं हस्तकला के कारीगरों को प्रोत्साहन मिला है। बापू जी का स्वदेशी का सपना साकार हुआ है। हमारा देश हमेशा से ही हस्तकला के क्षेत्र में अग्रणी रहा है और...