मऊ, जनवरी 25 -- मऊ, संवाददाता। मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी आशीष जैन ने रविवार को मऊ जंक्शन के खुरहट, मुहम्मदाबाद गोहना स्टेशन पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधाओं का जायजा लेते हुए दिशा निर्देश जारी किया। चेताया कि रेल सुविधाओं में लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मण्डल रेल प्रबंधक ने खुरहट स्टेशन के स्टेशन पैनल की कार्यप्रणाली, सुरक्षा व्यवस्था, परिचालन संबंधी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने संरक्षा संबंधित समस्त अभिलेखों को सुव्यवस्थित एवं अद्यतन स्थिति में बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने स्टेशन पर प्रकाश व्यवस्था में सुधार एवं यात्री शेड में स्टेशन का नाम, प्लेटफार्म संख्या प्रदर्शित करने, अनाधिकृत प्रवेश द्वार बन्द करने, प्लेटफॉर्म पर लगे बेंचेज को फिक्स करने , एवं स्टेशन पर साफ...