रामपुर, दिसम्बर 22 -- जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में पिछले आठ माह से किए जा रहे सुधार का असर अब रैंकिंग में भी दिखाई देने लगा है। शासन की ओर से जारी नवंबर माह की आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की रैंकिंग में रामपुर को प्रदेश में तीसरा और मंडल में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। यह रैंकिंग आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर मरीजों की स्क्रीनिंग रिपोर्ट, रिपोर्टिंग व्यवस्था, जन आरोग्य समिति की बैठकों, डेली रिपोर्ट, वेलनेस सत्रों के आयोजन और मासिक प्रगति रिपोर्ट के आधार पर तय की जाती है। बेहतर मॉनिटरिंग और नियमित कार्यों के चलते जिले की स्थिति में पहले की तुलना में सुधार हुआ है। प्रदेश स्तर पर सोनभद्र जिला पहले स्थान पर रहा है। वहां के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों ने निर्धारित मानकों को काफी हद तक पूरा किया है। अलीगढ़ को दूसरा, रामपुर को तीसरा, फर्रुखाबाद को चौथा और ए...