बस्ती, मई 27 -- बस्ती। सरकारी अस्पतालों में गर्भवती के साथ हो रही लापरवाही से प्रसव ग्राफ तेजी से गिर रहा है। सरकारी प्रसव केंद्रों में संस्थागत प्रसव की रिपोर्टिंग में पिछले साल की तुलना में इस साल प्रसव कम हैं। खराब प्रगति वाले अस्पतालों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। इसमें मंडल मुख्यालय का जिला महिला अस्पताल भी शामिल है। वर्ष 2024 के मुकाबले इस साल अप्रैल तक 69 प्रसव कम हुए हैं। इस पर डीएम ने नाराजगी जताई है। शासन को भेजी गई रिपोर्ट में प्रसव दर में कमी और डिफरेंस आने के मामले में कार्रवाई की बात कही गई है। ब्लॉकों के एमओआईसी से भी जवाब मांगा गया है। बता दें कि पिछले साल अप्रैल में 1459 प्रसव संस्थागत हुए थे, जबकि इस साल अप्रैल में सिर्फ 1390 प्रसव कराए गए हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल 69 प्रसव कम होना पाया गया है। इस पर डीएम...