धनबाद, जनवरी 15 -- बरोरा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल बरोरा क्षेत्रीय प्रबंधन के निर्देश पर स्थानीय कोलियरी प्रबंधन, सीआईएसएफ व बरोरा पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को मंडल केंदुआडीह गांव के काली मंदिर के समीप छापेमारी कर 12.5 टन अवैध कोयला जब्त किया है। इसे शताब्दी कोल डंप में जमा करा दिया गया। बता दें कि यह वही जगह है, जहां पिछले सप्ताह सात जनवरी दिन बुधवार को बीसीसीएल, सीआईएसएफ व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 27.5 टन कोयला बरामद किया था। यहां अवैध मुंहाना को भी डोजरिंग कर बंद करवा दिया गया था। लेकिन अवैध धंधेबाजों ने पुन: उक्त जगह पर अवैध मुहाना को खोलकर कोयला चोरी शुरू कर दी थी। छापेमारी में एएमपी कोलियरी के नोडल अधिकारी नवल-किशोर महतो, सीआईएसएफ बरोरा पोस्ट कमांडेंट पीएन यादव, सिक्युरिटी इंचार्ज उपेंद्र महतो के साथ काफी संख्या में सीआईए...