बिजनौर, अक्टूबर 3 -- बिजनौर। संघ शताब्दी वर्ष के अंतर्गत गुरुवार को विजय दशमी का कार्यक्रम पूरे जिले में बड़े उत्साह पूर्वक मनाया गया। जिले के विभिन्न मंडलों और बस्तियों में पथ संचलन निकाले गये। बिजनौर नगर में केशव बस्ती में संचलन से पहले बस्ती के स्वयंसेवक हरिहर मन्दिर में एकत्र हुए। कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन रहे। मुख्य वक्ता विभाग संगठन मंत्री सतेन्द्र सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने वानर, भालुओं की सेना बनाई , केवट को गले लगाया , निषादराज से मित्रता की और सभी सज्जन शक्तियों का एकत्रीकरण कर सामाजिक समरसता का सशक्त उदहारण समाज के सामने रखा। उन्होंने कहा हम कैसा राष्ट्र अपनी पीढ़ीयों को देना चाहते हैं यदि अच्छा तो पंच परिवर्तन पर कार्य करना ही होगा । कई पीढ़ियों ने पूरे पूरे जीवन का समर्पण किया है...